राष्ट्रीय शहरी आवास कोष

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कितनी राशि के राष्ट्रीय शहरी आवास कोष के गठन को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 55,000 करोड़ रुपए
(b) 60,000 करोड़ रुपए
(c) 65,000 करोड़ रुपए
(d) 70,000 करोड़ रुपए
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 फरवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय शहरी आवास कोष के गठन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस कोष में पूंजी राशि 60,000 करोड़ रुपए होगी।
  • यह कोष निर्माण सामग्री एवं प्रौद्योगिकी संवर्द्धन परिषद में होगा।
  • यह आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का एक स्वायत्तशासी निकाय है जो संस्था पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत है।
  • आगामी चार वर्षों में राष्ट्रीय शहरी अवास कोष आवश्यक धन एकत्रित करने का कार्य करेगा।
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 39.4 लाख मकानों के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की है।
  • देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वर्ष 2022 तक 1.2 करोड़ मकानों की कमी को पूरा करते हुए देश में सबके लिए आवास सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176687
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70770
https://www.moneycontrol.com/news/business/real-estate/cabinet-approves-creation-of-rs-60000-crore-national-urban-housing-fund-2512299.html