अंतरराष्ट्रीय आर एंड डी सम्मेलन

प्रश्न-फरवरी, 2018 में अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) भोपाल
(b) बंगलुरू
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 फरवरी, 2018 को केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने भारतीय विद्युत क्षेत्र में उभरते अवसरों और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) की चुनौतियों पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • यह सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इसका आयोजन केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन में आर.के. सिंह ने विद्युत क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान में समन्वय स्थापित करने हेतु सीईए में एक समर्पित आरएंडडी विभाग की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1521051
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70771
http://www.cea.nic.in/randd.html