उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और अमेजन इंडिया के मध्य समझौता

प्रश्न-वर्तमान में अमेजन इंडिया के निदेशक हैं-
(a) कृष्ण पिल्लई
(b) गोपाल पिल्लई
(c) अविनाश कृष्ण सिंह
(d) विकास गोयल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 फरवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और अमेजन इंडिया के बीच खादी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर अमेजन इंडिया के निदेशक गोपाल पिल्लई तथा उ.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत अमेजन इंडिया अपने उत्पाद देश भर के ग्राहकों को सीधे बेचने हेतु ग्रामीण खादी कारीगरों को शिक्षित, प्रशिक्षित व सक्षम बनाएगा।
  • ऑनलाइन पोर्टफोलियो में खादी शर्ट, कुर्ता, धोती, तौलिया तथा स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ जैसे उत्पाद शामिल हैं जिसकी शहरी क्षेत्रों में भारी मांग तथा संभावनाएं हैं।

संबंधित लिंक
https://www.amazon.in/b?ie=UTF8&node=14624948031
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a8c1631-c3d8-4854-a85e-6ae70af72573.pdf