राष्ट्रीय व्यापार सुविधा कार्य योजना

Jaitley releases National Trade Facilitation Action Plan

प्रश्न-राष्ट्रीय व्यापार सुविधा कार्य योजना को किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?
(a) उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) कंपनी मामलों के मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 जुलाई, 2017 को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापार सुविधा कार्य योजना (National Trade Facilitation Action Plan) का शुभारंभ किया।
  • वैश्विक व्यापार प्रणाली हेतु विश्वव्यापार संगठन व्यापार सुविधा समझौता (WTO-Trade Facilitation Agreement) एक मील का पत्थर है।
  • यह कार्य योजना न केवल ट्रेड फैसिलिटेशन एंग्रीमेंट को कार्यान्वित करने के लिए है, अपितु व्यापार की सुविधा हेतु भारत की पहल और टीएफए के अलावा अतिरिक्त कारोबार को सुगम बनाने के लिए समयबद्ध योजना प्रदान करता है।
  • यह व्यापार की सुविधा और भारत में व्यवसाय के नियमों को सरल बनाने हेतु एक रोड मैप प्रस्तुत करेगा।
  • योजनान्तर्गत आने वाली सभी कार्रवाइयों का वर्गीकरण प्राथमिकता के आधार पर लघु, मध्य एवं दीर्घकालिक रूप से किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=168777
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=168849
http://www.businesstoday.in/current/economy-politics/jaitley-releases-national-trade-facilitation-action-plan-today/story/256834.html