राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

National Science Day-2016

प्रश्न-‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 26 फरवरी
(b) 28 फरवरी
(c) 23 फरवरी
(d) 22 फरवरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2016 को देश भर में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ (National Science Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘मेक इन इंडियाः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचालित नवाचार’ (Make in India: S&T driven innovations)।
  • 28 फरवरी, 1928 को सर चंद्रशेखर वेंकट नमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की थी। इसी खोज के लिए उन्हें वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था।
  • इसी उपलक्ष्य में भारत में में वर्ष 1986 से प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.narendramodi.in/pm-greets-the-scientists-and-science-lovers-on-national-science-day-remembers-sir-cv-raman-for-his-contribution-to-the-science-422426
http://www.dst.gov.in/sites/default/files/nsd-theme_0.pdf