राष्ट्रीय मतदाता दिवस

7th National Voters’ Day

प्रश्न-25 जनवरी, 2017 को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) समावेशी और गुणात्मक भागीदारी
(b) युवा और भावी मतदाओं का सशक्तीकरण
(c) सरल पंजीकरण, सरल सुधार
(d) लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2017 को देश भर में 7 वां ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तीकरण’ (Empowering Young and Future Voters) था।
  • इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा लोगों को ‘मतदाता दिवस’ की शपथ दिलाई गई।
  • गौरतलब है कि मतदाओं द्वारा चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने तथा इसके लिए मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस आयोजित किया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 में 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना (वर्ष 1950 में स्थापित) दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157676
http://ecisveep.nic.in/nvd2017.aspx
http://airworldservice.org/english/archives/40075
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-tamilnadu/National-Voters%E2%80%99-Day-observed/article17095764.ece