ग्रामीण आवास को बढ़ावा देने हेतु नई योजना

Cabinet approves a New Scheme for promotion of Rural Housing in the country

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने हेतु एक नई योजना का अनुमोदन किया है। इस योजना के तहत ऋण लेने वाले लाभार्थियों को कितनी राशि तक के ऋण पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी?
(a) 1.5 लाख रुपये
(b) 2 लाख रुपये
(c) 3 लाख रुपये
(d) 5 लाख रुपये।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा देश में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने हेतु एक नई योजना का अनुमोदन किया गया।
  • इस योजना के तहत सरकार ब्याज सब्सिडी उपलब्ध कराएगी।
  • यह ब्याज सब्सिडी ऐसे प्रत्येक ग्रामीण परिवार हेतु उपलब्ध होगी, जो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के दायरे में नहीं आते हैं।
  • योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लोग नए मकान बनवा सकेंगे अथवा मौजूदा पक्के मकानों का विस्तार कर सकते हैं।
  • इस योजना में ऋण लेने वाले लाभार्थियों को 2 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इसमें दीर्घकालिक 24 वर्ष के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • योजना का क्रियान्वयन राष्ट्रीय आवास बैंक करेगा।
  • राष्ट्रीय आवास बैंक को सरकार 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान का वर्तमान मूल्य सीधे प्रदान करेगी।
  • इसके एवज में यह बैंक ब्याज सब्सिडी की राशि प्राथमिक ऋणदाता संस्थानों को अंतरित करेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार वर्तमान व्यवस्थाओं के माध्यम से लाभार्थियों की तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी।
  • इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के साथ उचित समन्वय हेतु आवश्यक उपाय भी करेगी।
  •  इस नई योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय इकाइयों में सुधार होगा तथा साथ-साथ ग्रामीण आवास क्षेत्र में रोजगार सृजन भी होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59243
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157621
http://www.narendramodi.in/cabinet-approves-a-new-scheme-for-promotion-of-rural-housing-in-the-country-533979