अमेरिका सेना में सिखों द्वारा धार्मिक प्रतीक चिह्न धारण करने की अनुमति

U.S. Army Regulations Will Allow Turbans, Hijabs And Beards

प्रश्न-संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग ने सेना में धार्मिक प्रतीक चिह्नों के प्रयोग को कब प्रतिबंधित किया था?
(a) वर्ष 1981 में
(b) वर्ष 1982 में
(c) वर्ष 2008 में
(d) वर्ष 2009 में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 03 जनवरी, 2017 को अमेरिकी सेना में सिखों द्वारा धार्मिक प्रतीक चिह्न धारण करने से संबंधित नये नियमों को सार्वजनिक किया गया।
  • इस नियम के अनुसार धार्मिक प्रतीक चिह्न धारण करने वाले सिखों की नियुक्ति ब्रिगेड-स्तर तक की जा सकती है।
  • इसके पूर्व ऐसे सिखों की नियुक्ति केवल सेक्रेटरी स्तर पर ही की जा सकती थी।
  • इस नियम के लागू होने के बाद पांच सिखों को उनके धार्मिक प्रतीक चिह्नों के साथ सेना में नियुक्ति दी गई।
  • वर्ष 1981 में संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग ने सेना में धार्मिक प्रतीक चिह्नों के धारण करने को प्रतिबंधित कर दिया था।

संबंधित लिंक
http://www.becketfund.org/wp-content/uploads/2017/01/Army-Directive-2017-03-Policy-for-Brigade-Level-Approval-of-Certain-Requests-for-Religious-Accommodation.pdf
http://www.huffingtonpost.in/entry/new-us-army-regulations-will-allow-turbans-hijabs-and-beards_us_586e8f3ae4b099cdb0fc038b
https://www.armytimes.com/articles/new-army-policy-oks-soldiers-to-wear-hijabs-turbans-and-religious-beards
https://www.army.mil/article/181080/turbans_beards_dreadlocks_now_permissible_for_some_soldiers