अजीत पाई

AJIT PAI CHAIRMAN, FEDERAL COMMUNICATIONS COMMISSION

प्रश्न-अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार के लिए विनियामक संस्था है। इसके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत कौन-कौन से दूरसंचार के माध्यम आते हैं?
1. रेडियो 2. टेलीविजन 3. केबल 4. उपग्रह 5. तार सहित दूरसंचार के अन्य माध्यम

(a) 1, 2, और 3
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 1 और 2
(d) 1, 2, 3, 4 और 5 सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी 2017 को भारतीय मूल के अमेरिकी अजीत पाई (Ajit Pai) को फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (Federal Communication Commission) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • अजीत पाई हाल ही में नेट न्युट्रिलिटी (Net Neutriality) के प्रबल विरोध के कारण चर्चा में थे।
  • फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन अमेरिका में अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार की सर्वोच्च विनियामक संस्था है।
  • रेडियो, टेलीविजन, केबल, उपग्रहीय एवं तार सहित दूरसंचार के सभी माध्यम इसके विनियामकीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हैं।

संबंधित लिंक
http://transition.fcc.gov/Daily_Releases/Daily_Business/2017/db0124/DOC-343184A1.pdf
http://www.theverge.com/2017/1/23/14338522/fcc-chairman-ajit-pai-donald-trump-appointment
http://www.cnbc.com/2017/01/23/trumps-new-fcc-chief-is-ajit-pai-and-he-wants-to-destroy-net-neutrality.html