राष्ट्रीय पोषण संस्थान पर डाक टिकट का विमोचन

Postage stamp released at National Institute of Nutrition png

प्रश्न-राष्ट्रीय पोषण संस्थान निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) पटना
(c) चंडीगढ़
(d) हैदराबाद
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रीय पोषण संस्थान (National Instute of Nutrition) का एक विशेष स्मारक टिकट नई दिल्ली में जारी किया गया।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली स्थित भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) में आयोजित एक समारोह में यह डाक टिकट जारी किया।
  • यह डाक टिकट राष्ट्रीय पोषण संस्थान, हैदराबाद के शताब्दी समारोह के पूरा होने के उपलक्ष्य में जारी किया गया है।
  • राष्ट्रीय पोषण संस्थान शताब्दी वर्ष का विषय था ‘‘पोषण के द्वारा देश का सशक्तीकरण’’ (Empowering the Nation Through Nutrition)
  • इस डाक टिकट को ‘कॉर्पोरेशन माय स्टैम्प’ योजना के तहत जारी किया गया है।
  • यह योजना वर्ष 2016 में प्रारंभ की गई थी, इस योजना के तहत कोई कॉर्पोरेट एंटिटी (Corporate Entity) अथवा व्यक्ति अपना फोटो डाक टिकट पर छपवा सकता है।
  • ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय पोषण संस्थान, हैदराबाद, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research-ICMR) के तहत सबसे बड़ा तथा सबसे पुराना संस्थान है।
  • इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1918 में तमिलनाडु के कुन्नूर में की गई थी। बाद में वर्ष 1958 में इसे हैदराबाद में स्थानांतरित किया गया।
  • संस्थान के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक बार के लिए सृजित ICMR-NIN Centenary Award प्रसिद्ध पोषण वैज्ञानिक सी.गोपालन, को मरणोपरांत प्रदान किया गया।
  • सी. गोपालन का 3 अक्टूबर, 2019 को 101 वर्ष की आयु में देहांत हो गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/nin-postal-stamp-to-commemorate-its-centenary-celebrations/article29728851.ece