राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु समझौता

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु कितनी राशि के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 200 मिलियन डॉलर
(b) 250 मिलियन डॉलर
(c) 350 मिलियन डॉलर
(d) 325 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 मई, 2018 को भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु 200 मिलियन डॉलर राशि के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस धनराशि से 0-6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों में बौनापन को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्य 2022 तक 38.4 प्रतिशत को कम करके 25 प्रतिशत करना को प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी।
  • ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च, 2018 को झुंझुनू, राजस्थान में राष्ट्रीय पोषण अभियान का शुभारंभ किया था।
  • पोषण अभियान का मुख्य तत्व विश्व बैंक द्वारा सहायता वाली एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) को सुदृढ़ करना तथा बेहतर पोषण परियोजना को देश के सभी जिलों में लागू करना है।
  • यह अभियान सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 315 जिलों में संचालित किया जाएगा।
  • एकीकृत बाल विकास सेवा योजनान्तर्गत स्तनपान कराने वाली महिला तथा 3 वर्ष तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण प्रदान किया जाता है।
  • इस परियोजना में पोषण आधारित सभी योजनाओं को शामिल किया जाएगा तथा प्रदर्शन के आधार पर राज्यों, समुदायों, स्वास्थ्य कर्मियों आदि को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/india-signs-up-for-usd-200-million-loan-from-world-bank-for-nutrition-mission/articleshow/64067279.cms
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/india-world-bank-sign-usd-200-million-loan-deal-for-national-nutrition-mission/articleshow/64069271.cms
https://www.hindustantimes.com/india-news/india-signs-up-for-usd-200-million-loan-from-world-bank-for-nutrition-mission/story-w5L2vkfF7UU2Q6Ihopy45H.html