‘जीवन रक्षक’ ऐप

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर ‘जीवन रक्षक’ ऐप का शुभारंभ किया गया?
(a) हरियाणा
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) केरल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 मई, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर शिमला में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा हिमाचल प्रदेश के रोगियों के लिए शुरू किए गए पारिवारिक सर्किट (Family Circuit) का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने थैलेसीमिया रोगियों के लिए ‘जीवन रक्षक’ ऐप का शुभारंभ किया।
  • इस ऐप के माध्यम से ऐसे रोगियों को शीघ्र रक्त प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी।
  • थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रोग है।
  • इस रोग के कारण रक्त हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी आ जाती है जिससे शरीर में रक्त की कमी हो जाती है।

संबंधित लिंक
http://www.himachalpr.gov.in/OneNews.aspx?Language=1&ID=12005
http://www.arthparkash.com/index.php/2018/05/08/cm-launches-life-saving-app-for-thalassemia-patients/