मेरा गांव-स्वस्थ गांव अभियान

प्रश्न-1 मई से 30 जून, 2018 तक किस राज्य में मेरा गांव-स्वस्थ गांव अभियान संचालित किया जाएगा?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • राजस्थान में 1 मई से 30 जून, 2018 तक संचालित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘मेरा गांव-स्वस्थ गांव’ अभियान संचालित किया जाएगा।
  • इस अभियान के दौरान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लगभग 75 प्रतिशत आबादी की जांच के साथ ही मौसमी बीमारियों व मच्छरों की रोकथाम हेतु अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
  • अभियान के दौरान एन्टीलार्वा गतिविधियां, पेयजल स्रोतों की सफाई व क्लोरीनेशन, फॉगिंग, मौसमी संबंधी बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार गतिविधियों के साथ ही टीबी रोकथाम व तंबाकू उपयोग की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • इस अभियान में 43,440 विलेज हेल्थ (ग्रामीण स्वास्थ्य) सेनीटेशन कमेटियों व 4,708 महिला आरोग्य समितियों के लगभग 7 लाख 22 हजार सदस्यों का आमुखीकरण किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है इससे पूर्व इस प्रदेश में 21-23 मार्च, 2018 तक ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान’ संचालित किया गया।

संबंधित लिंक
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.60740.html