भारत में सिंधु डॉल्फिन की पहली बार जनगणना

प्रश्न-भारत में सिंधु डॉल्फिन किस नदी में पाई जाती है?
(a) गंगा
(b) सतलज
(c) व्यास
(d) रावी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3-6 मई, 2018 के मध्य विश्व के सबसे दुर्लभ स्तनधारियों में से एक सिंधु डॉल्फिन के संरक्षण हेतु पंजाब सरकार ने वर्ल्ड वाइड फंड इंडिया (WWF India) के साथ अपने यहां उपस्थित डॉल्फिन की जनसंख्या पर पहली संगठित जनगणना आयोजित की।
  • केवल भारत और पाकिस्तान में पाई जाने वाली सिंधु डॉल्फिन पंजाब की व्यास नदी में तलवार और हरिके बैराज के बीच केवल 180-185 किमी. की दूरी तक पाई जाती है।
  • वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग, पंजाब और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ भारत के अधिकारियों ने दो टीमें बनाकर कार्य किया।
  • इन दोनों टीमों ने 4 दिवसीय अभ्यास (3-6 मई) में डॉल्फिन की प्रजनन आबादी (Breeding Population) 5-11 के मध्य पाई।
  • सिंधु डॉल्फिन की सर्वाधिक संख्या पाकिस्तान में सिंधु नदी में लगभग 1800 से अधिक पाई जाती है।
  • भारत में इस प्रजाति की डॉल्फिन की संख्या कम है जो केवल व्यास नदी में पाई जाती है।

संबंधित लिंक
https://www.indiatimes.com/news/india/first-ever-survey-finds-breeding-population-of-indus-river-dolphins-in-punjab-s-beas-river-345126.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/indus-river-dolphin-survey-shows-sign-of-breeding-population-of-the-endangered-aquatic-species-in-river-beas/articleshow/64099038.cms
http://www.developmentchannel.org/2018/05/03/india-to-conduct-first-indus-dolphin-census/
https://www.hindustantimes.com/environment/first-organised-census-for-indus-dolphins-to-be-carried-out-in-india/story-fGpG6MvFwOMTOS0mVwVvSL.html