राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय

प्रश्न-भारत में विश्वस्तरीय राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) नोएडा
(b) ग्रेटर नोएडा
(c) गाजियाबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2019 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जानकारी प्रदान की कि विश्वस्तरीय राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में की जाएगी।
  • इस विश्वविद्यालय की स्थापना एनसीआर क्षेत्र में 100 एकड़ में की जाएगी।
  • यह विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के आईटी पार्क के टेक जोन में स्थापित किया जाएगा।
  • इस विश्वविद्यालय हेतु ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने 372 करोड़ रुपये की दर से 90 वर्ष के लिए भूमि को पट्टे पर देने की पेशकश की है।
  • इस विश्वविद्यालय में पुलिस विज्ञान, फोरेंसिक विज्ञान, साइबर फोरेंसिक, अपराध विज्ञान, आपराधिक न्याय, जोखिम प्रबंधन इत्यादि में स्नातक, स्नातकोत्तर, डेक्टोरल डिग्री प्रदान की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/noida/countrys-first-central-police-univ-to-come-up-in-gr-noida/articleshow/71141415.cms