राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, 1951 की अद्यतनीकरण योजना के संशोधित आगत अनुमानों को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में सीसीईए ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, 1951 की अद्यतनीकरण योजना के संशोधन लागत अनुमानों को मंजूरी दी। यह योजना किस राज्य के लिए है?
(a) मणिपुर
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) ओडिशा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2018 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, 1951 की अद्यतनीकरण योजना के संशोधित लागत अनुमानों को मंजूरी दी।
  • सीसीईए ने 1220.93 करोड़ रुपये के व्यय से 31 दिसंबर, 2018 तक असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, 1951 की अद्यतनीकरण योजना के संशोधित लागत अनुमानों को मंजूरी दी।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर 1951 योजना असम राज्य के लिए है।
  • जिसमें 3.29 करोड़ आवेदनकर्ता शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1527702