राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के पहले अध्यक्ष

Delhi AIIMS' Professor Suresh Chandra Sharma Appointed Chairman of National Medical Commission

प्रश्न-2 जनवरी, 2020 को केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) प्रो. सुरेश चंद्र शर्मा
(b) प्रो. के.सी. सिंह
(c) प्रो. दिनेश्वर सिंह चौहान
(d) राकेश कुमार वत्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2020 को केंद्र सरकार ने नई दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) के कान, नाक, गला विभाग के प्रो. सुरेश चंद्र शर्मा को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC : National Medical Commission) का पहल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • उनकी नियुक्ति 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु होने तक के लिए की गई है।
  • इसके अलावा, केंद्र सरकार ने एमसीआई के संचालन मंडल के महासचिव राकेश कुमार वत्स को इसी अवधि के लिए एनएमसी का सचिव नियुक्त किया।
  • एनएमसी, नया चिकित्सा शिक्षा नियामक है, जो भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) की जगह लेगा।
  • यह गुणवत्तापूर्ण और किफायती चिकित्सा शिक्षा तक पहुंच में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण प्रणाली उपलब्ध कराएगा।
  • साथ ही, यह देश के सभी हिस्सों में पर्याप्त एवं उच्च गुणवत्ता से परिपूर्ण चिकित्सा पेशवरों की उपलब्ध तथा अन्य चीजें सुनिश्चित करेगा।
  • गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2018 में एमसीआई को भंग कर दिया था।
  • इसके कार्यों को अंजाम देने के लिए एक संचालन मंडल नियुक्त कर दिया था।
  • राष्ट्रपति ने अगस्त, 2019 में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) अधिनियम, 2019 को मंजूरी दी थी।
  • इसके अनुसार, एनएमसी में एक अध्यक्ष, 10 पदेन सदस्य और 22 अंशकालिक सदस्य होंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/delhi-aiims-professor-suresh-chandra-sharma-appointed-chairman-of-nmc/article30461394.ece
https://www.thehindubusinessline.com/news/aiims-professor-chandra-sharma-named-national-medical-commission-chairman/article30468588.ece#
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/national-medical-commission-delhi-aiims-professor-suresh-chandra-sharma-appointed-its-first-chief/articleshow/73073293.cms
https://www.news18.com/news/india/delhi-aiims-professor-suresh-chandra-sharma-appointed-chairman-of-national-medical-commission-2443551.html