राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन

National Food Laboratory
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहां राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन किया?
(a) गाजियाबाद
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) भोपाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23 अगस्त, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गाजियाबाद में राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
  • यह उद्घाटन खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2016 की 13वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया।
  • यह राष्ट्रीय प्रयोगशाला सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के द्वारा संचालित की जाएगी।
  • इसमें अत्याधुनिक सहयोगी प्रशिक्षण केंद्र, खाद्य सुरक्षा समाधान केंद्र तथा माइक्रोबायोलॉजिकल विश्लेषण प्रशिक्षण केंद्र शामिल है।
  • यह प्रयोगशाला शीर्ष खाद्य नियामक के प्रत्यक्ष प्रशासनिक नियंत्रण के तहत संचालित की जाएगी।
  • इस अवसर पर टॉवर की आधारशिला भी रखी गई।
  • एफएसएसएआई (FSSAI) के सीईओ पवन अग्रवाल ने कहा है कि भारत प्रयोगशाला प्रणालियों के बेहतरीन नेटवर्क के रूप में उभर रहा है, जो इसकी प्रगति का सूचक है।
  • एफएसएसएआई की अध्यक्ष रीता तेयोटिया के अनुसार, यह संस्था प्रभावी नीतियों, साझेदारी तथा प्रवीणता से एक विश्वसनीय और कुशल खाद्य परीक्षण पारिस्थितिकी तंत्र पैदा करता है।
  • गौरतलब है कि एफएसएसएआई का पूर्ण रूप फूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया है।
  • खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की स्थापना खाद्य सुरक्षा तथा मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत की गई थी।
  • इसका प्रमुख कार्य खाद्य पदार्थों के विनिर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री तथा आयात आदि को नियंत्रित करना है।
  • जिससे मानव-उपभोग के लिए सुरक्षित तथा संपूर्ण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://fssai.gov.in/upload/press_release/2019/08/5d5fcf1b6cb9cPress_Release_Launch_NFLLab_23_08_2019.pdf

https://fssai.gov.in/recent-whatnew.php