राष्ट्रीय केला महोत्सव, 2018

प्रश्न-17-21 फरवरी, 2018 के मध्य राष्ट्रीय केला महोत्सव (NBF) कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) भोपाल
(d) तिरूवनंतपुरम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17-21 फरवरी, 2018 के मध्य राष्ट्रीय केला महोत्सव (NBF) कल्लियूर, तिरूवनंतपुरम, केरल में किया गया।
  • इसका आयोजन सेंटर फॉर इनोवेशन इन साइंस एंड सोशल एक्शन (CISSA) के साथ कल्लियूर ग्राम पंचायत के सहयोग से किया गया।
  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया।
  • विश्व के 130 देशों में 5 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में केला उगाया जाता है। जिसमें केले एवं प्लनेटेंस का 103.63 मिलियन टन उत्पादन होता है। (FAO, 2013)
  • भारत, विश्व में केले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है।
  • भारत में 0.88 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में 29.7 मिलियन टन केले का उत्पादन होता है।
  • भारत में केले की उत्पादकता 37 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर है।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1520827
http://bananafest.in/nbf-2018/