राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

National Deworming Day 10February 2017

प्रश्न-राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस (NDD) कब मनाया जाता है?
(a) 9 फरवरी
(b) 10 फरवरी
(c) 12 फरवरी
(d) 8 फरवरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2017 को देशभर में ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ (National Deworing Day) मनाया गया।
  • इस दिवस का उद्देश्य सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों (नामांकित और गैर नामांकित) को कृमि मुक्त करना है।
  • इसके माध्यम से बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य, पोषण संबंधी स्थिति, शिक्षा और जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है।
  • इस दिवस का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में किया गया था।
  • यह दिवस वर्तमान में एकल दिवस वाला विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।
  • इस वर्ष राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के तहत 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सरकारी एवं सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और निजी स्कूलों में पढ़ रहे 1-19 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 34 करोड़ बच्चों को कृमिनाशक गोलियां खिलाई गई।
  • गौरतलब है कि संपूर्ण विश्व में कृमि संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित बच्चे भारत में ही है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) ने वर्ष 2014 में यह अनुमान लगाया था कि भारत में 1-14 वर्ष के आयु वर्ग वाले 22 करोड़ से भी अधिक बच्चों को उससे खतरा है।
  • ज्ञातव्य है कि कृमि मनुष्य की आंतों में रहते हैं और शरीर के लिए जरूरी पोषण तत्वों को नष्ट कर देते हैं।
  • कृमि संक्रमण से खून की कमी, कुपोषण, मानसिक व शारीरिक विकास बाधित हो सकता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/printrelease.aspx?relid=158380
http://hi.nhp.gov.in/National-Deworming-Day_pg
http://pib.nic.in/newsite/hindifeature.aspx?relid=59517
http://nrhm.gov.in/nrhm-components/rmnch-a/child-health-immunization/national-deworming-day-february-2017.html