राष्ट्रमंडल वित्त मंत्रियों और ब्रिक्स आकस्मिक रिजर्व प्रबंधन की संचालन परिषद की बैठक

Governing Council Meeting of the BRICS Contingent Reserve Arrangement

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रमंडल वित्त मंत्रियों और ब्रिक्स आकस्मिक रिजर्व प्रबंध की संचालन परिषद की बैठकों को आयोजन कहां किया गया?
(a) मेलबर्न
(b) वाशिंगटन डीसी
(c) न्यूयार्क
(d) मैक्सिको
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2016 को राष्ट्रमंडल वित्त मंत्रियों और ब्रिक्स आकस्मिक रिजर्व प्रबंध की संचालन परिषद की बैठकों का आयोजन वाशिंगटन डीसी स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) मुख्यालय में किया गया।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन दोनों बैठकों की अध्यक्षता की।
  • बैठक के दौरान दो मुख्य मुद्दों ‘जलवायु परिवर्तन के अर्थशास्त्र और जलवायु अनुकूलन और शमन के वित्त पोषण’ तथा ‘अंतरराष्ट्रीय कराधान-पनामा पेपर्स के संदर्भ में राष्ट्रमंडल वार्तालाप’ के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
  • इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के मध्य राष्ट्रमंडल छोटे राज्य हेतु व्यापार वित्त सुविधा के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
  • इस वित्त सुविधा से अगले 3 वर्षों के दौरान 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार वित्त उपलब्ध होने की उम्मीद है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151514
https://twitter.com/FinMinIndia/status/784276573838987264
http://www.business-standard.com/article/news-ians/commonwealth-finance-ministers-discuss-taxation-issues-116100700421_1.html