राष्ट्रपति डॉ. टोनी टान केंग याम की भारत की राजकीय यात्रा

प्रश्न- हाल ही में 8 से 11 फरवरी, 2015 के दौरान किस देश के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे?
(a) म्यांमार
(b) बांग्लादेश
(c) सिंगापुर
(d) श्रीलंका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर सिंगापुर के राष्ट्रपति डॉ. टोनी टान केंग याम अपनी पत्नी श्रीमती मैरी टान के साथ 8 से 11 फरवरी, 2015 के दौरान भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 के बाद सिंगापुर के किसी राष्ट्राध्यक्ष का यह पहला भारत दौरा होगा।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2003 में सिंगापुर के तत्कालीन राष्ट्रपति नाथन भारत के दौरे पर आए थे।
  • 9 फरवरी, 2015 को राष्ट्रपति डॉ. टोनी टान का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया जिसके बाद उन्होंने राजघाट पर माल्यार्पण किया।
  • राष्ट्रपति डॉ. टोनी टान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने एवं साझेदारी को उच्चतर स्तर पर ले जाने के लिए क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग को सुदृढ़ करने पर चर्चा की।
  • इसके तहत स्मार्ट शहर विकसित करने एवं शहरी जीर्णोद्धार के लिए विशिष्ट पहल, कौशल विकास को बढ़ावा देना, संपर्क एवं तटीय बंदरगाह विकास की गति तेज करने के उपाय तथा भारत में शुरू की गई विकास की नई पहलों में निवेश बढ़ाने के लिए परियोजनाएं तथा भारत के साथ आदान-प्रदान बढ़ाना शामिल था।
  • उल्लेखनीय है कि दोनों देश उत्पादकता एवं दक्षता बढ़ाने तथा आतंकवाद से लड़ने में सहयोग को विस्तृत करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष एवं अन्य क्षेत्रों में अनुभवों को साझा करने पर सहमत हुए हैं।
  • गौरतलब है कि सिंगापुर आसियान में भारत का सबसे बड़ा व्यापार एवं निवेश साझेदार है।
  • यह भारत में विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है।
  • सिंगापुर ने वर्ष 2000 से इस अवधि के दौरान भारत में कुल एफडीआई में से 12 प्रतिशत से थोड़ा अधिक का निवेश किया है।
  • उल्लेखनीय है कि सिंगापुर विदेशी निवेश की दृष्टि से भी भारत का शीर्ष गंतव्य है (Destination) है।
  • भारतीय कंपनियों ने सिंगापुर में तकरीबन 33.8 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
  • लगभग 6,000 भारतीय कंपनियां सिंगापुर में पंजीकृत हैं।
  • 10 फरवरी, 2015 को राष्ट्रपति डॉ. टोनी टान ने भारत में ‘सिंगापुर महोत्सव’ का उद्घाटन किया तथा ‘सिंगापुर एवं भारतः एक साझे भविष्य की ओर’ (Singapore and India: Towards A Shared Future) नामक संस्मारक पुस्तक का लोकार्पण किया।
  • सिंगापुर के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय संग्रहालय में पेरांकन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और‘सिंगापुर का स्वाद’ (Flavours of Singapore) नामक खाद्य महोत्सव की मेजबानी की।
  • ध्यातव्य है कि सिंगापुर में अगस्त 2014 से पूरे वर्ष तक चलने वाला भारत महोत्सव आयोजित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?24762/Transcript+of+Media+Briefing+by+Official+Spokesperson+February+05+2015
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?24763/State+Visit+of+President+of+Singapore+to+India+February+811+2015
http://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/24767/State_Visit_of_the_President_of_the_Republic_of_Singapore_to_India