राष्ट्रपति की इस्राइल यात्रा

State Visit of President to Israel

प्रश्न-हाल ही में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस्राइल की राजकीय यात्रा पर रहे। इस समय इस्राइल के राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) बेंजामिन नेतानयाहू
(b) रूवेन रिवलिन
(c) डैनियल कारमोन
(d) जवी हकोहन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • इस्राइल राज्य के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन के निमंत्रण पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 13 से 15 अक्टूबर, 2015 के दौरान इस्राइल के पहले राजकीय दौरे पर रहे।
  • भारत ने औपचारिक रूप से 17 सितंबर, 1950 को इस्राइल को मान्यता प्रदान की तथा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध वर्ष 1992 में प्रारंभ हुए।
  • दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के अलावा आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंध हैं।
  • वर्ष 2013 में, भारत इस्राइल का 10वां सबसे बड़ा साझेदार था और समग्र रूप में इस्राइल का एशिया में चीन और हांगकांग के बाद तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार था।
  • भारत इस्राइल से महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों को आयात करता है।
  • इस यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस्राइली संसद नेसेट को संबोधित किया।
  • इसके अलावा राष्ट्रपति ने इस्राइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन तथा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
  • वार्ता के पश्चात दोनों नेताओं ने कृषि, विज्ञान प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग हेतु सहमत हुए।
  • 15 अक्टूबर, 2015 को हीब्रू विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया।
  • इस यात्रा के दौरान दोनों देशों द्वारा राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक रक्षा तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ करने हेतु निम्नलिखित 10 करारों/एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए-
  • आय पर एवं पूंजी पर करों के संबंध में राजकोषीय अपवंचन की रोकथाम के लिए तथा दोहरे कराधान के परिहार के लिए भारत सरकार एवं इजरायल राज्य के बीच अभिसमय एवं प्रोटोकॉल को संशोधित करने वाला प्रोटोकॉल।
  • वर्ष 2015-2018 के लिए भारत सरकार एवं इजरायल राज्य की सरकार के बीच सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम पर समझौता।
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत और नेगेव के बेन गुरियन विश्वविद्यालय के बीच एमओयू
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर और येरूसलम के हिब्रू विश्वविद्यालय के बीच सहयोग करार
  • संस्थानिक सहयोग के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर और नेगेव के बेन गुरियन विश्वविद्यालय (बीजीयू) के बीच एमओयू
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत और येरूसलम के हिब्रू विश्वविद्यालय, इजरायल के बीच एमओयू
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर, भारत और हाइफा विश्वविद्यालय, हाइफा, इजरायल के बीच शैक्षिक सहयोग के लिए रूपरेखा हेतु समझौता।
  • दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, भारत और नेगेव के बेन गुरियन विश्वविद्यालय (बीजीयू), बीर शिवा, इजरायल के बीच एमओयू
  • येरूसलम के हिब्रू विश्वविद्यालय, इजरायल और दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, भारत के बीच सहयोग करार
  • दिल्ली विश्वविद्यालय तथा आईडीसी, भारत और हेर्जिल्या, इजरायल के बीच एमओयू

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/outgoing-visit-info-hi.htm?2/810/State+Visit+of+President+to+Israel+October+1315+2015
http://www.mea.gov.in/Portal/ForeignRelation/Israel-Dec_2014_hindi.pdf
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25889/Visit+of+President+to+Israel+October+1315+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?25937/List+of+AgreementsMoUs+signed+during+the+visit+of+President+to+Israel