राष्ट्रकुल के शिक्षा मंत्रियों का 20वां सम्मेलन

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रकुल के शिक्षा मंत्रियों का 20वां सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) सुवा
(b) नादी
(c) नई दिल्ली
(d) बाली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19-23 फरवरी, 2018 के मध्य राष्ट्र कुल शिक्षा मंत्रियों का 20वां सम्मेलन नादी, फिजी में आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘‘अनुकूलता एवं लचीलापन, क्या शिक्षा कारगर हो सकती है?’’ था।
  • इस सम्मेलन में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास, एवं जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल ने किया।
  • सम्मेलन के दौरान डॉ. सत्यपाल सिंह ने फिजी के प्रधानमंत्री रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) जोसेइया वोरेक बैनीमारामा से मुलाकात की और उन्हें भारत के प्रधानमंत्री की ओर से 11 मार्च, 2018 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले सौर शिखर में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया।
  • डॉ. सिंह ने रामकृष्णन मिशन द्वारा संचालित विवेकानंद महाविद्यालय का दौरा किया और छात्रों/शिक्षकों से बातचीत की।
  • 22 फरवरी, 2018 को मंत्री महोदय ने भारतीय उच्चायोग में भारतीय डायसपोरा के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए ‘सुवा’ की यात्रा की जहां विश्व हिन्दू दिवस का आयोजन किया गया।
  • उन्होंने फिजी में हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने एवं प्रसार में योगदान देने वाले फिजी के तीन नागरिकों को पुरस्कार प्रदान किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176785
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70855
http://www.infodea.in/dr-satya-pal-singh-mos-hrd-successfully-leads-indian-delegation-20th-conference-commonwealth-education-ministers-held-fiji/
http://thecommonwealth.org/media/event/20th-conference-commonwealth-education-ministers
http://www.scoonews.com/news/dr-satya-pal-singh-mos-hrd-successfully-leads-the-indian-delegation-to-20th-conference-of-commonwealth-education-ministers-3110