तापी गैस पाइपलाइन परियोजना

प्रश्न-तापी गैस पाइपलाइन परियोजना में कौन देश शामिल नहीं है?
(a) भारत
(b) अफगानिस्तान
(c) ईरान
(d) तुर्कमेनिस्तान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2018 को भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान ने तापी गैस पाइप लाइन परियोजना के तहत अफगानिस्तान वाले हिस्से की आधारशिला रखी।
  • तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर आयोजित आधारशिला समारोह में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ धानी, तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबेंगुली बेर्दीमुखामेदोव, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी और भारतीय विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर मौजूद थे।
  • तापीय गैस पाइप लाइन तुर्कमेनिस्तान से भारत तक की अरबों रुपये की गैस पाइप लाइन परियोजना है जिसके माध्यम से दक्षिण एशिया की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।
  • 1,840 किमी. लंबी इस पाइप लाइन के निर्माण का कार्य वर्ष 2020 तक पूरा होने और इसके माध्यम से गैस आपूर्ति शुरू होने की संभावना है।
  • ज्ञातव्य है कि तुर्कमेनिस्तान में विश्व का चौथा सबसे बड़ा गैस भंडार है।
  • कभी रूस का हिस्सा रहा यह देश फिलहाल अपने प्राकृतिक गैस के निर्यात के लिए काफी हद तक चीन पर निर्भर है।
  • इस पाइप लाइन के माध्यम से तुर्कमेनिस्तान के गलकी नाइस क्षेत्र से गैस कांधार (अफगानिस्तान) व मुल्तान (पाकिस्तान) होते हुए फाजिल्का (भारत) पहुंचेगी।
  • इसके माध्यम से भारत के बिजली संयंत्रों को गैस की आपूर्ति की जाएगी।
  • इस परियोजना में शामिल देश हैं-भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/international/india-bound-gas-pipeline-breaks-ground-on-afghan-section/article22835139.ece
https://naidunia.jagran.com/world-tapi-gas-pipeline-project-breaks-ground-at-turkmenistan-border-with-afghanistan-1572237
http://businessworld.in/article/India-bound-TAPI-gas-pipeline-breaks-ground-on-Afghan-section/23-02-2018-141628/
https://en.wikipedia.org/wiki/Turkmenistan%E2%80%93Afghanistan%E2%80%93Pakistan%E2%80%93India_Pipeline