राशिद खान सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने

Rashid Khan now the youngest captain to win a Test

प्रश्न-सितंबर, 2019 में टेस्ट क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड बनाने वाले राशि खान किस देश के खिलाड़ी हैं?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले तथा टेस्ट मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गये।
  • 5 सितंबर, 2019 को राशिद खान ने 20 वर्ष 350 दिन की उम्र में बांग्लादेश के चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच का नेतृत्व किया।
  • राशिद खान ने जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ततेंडा ताइबू का रिकार्ड तोड़ा जिनके नाम यह रिकॉर्ड 15 वर्ष से अधिक समय तक रहा।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में राशिद खान अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान भी हैं।
  • वर्ष 2017 में अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा प्राप्त हुआ है।
  • पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को दो दिन के अंदर हरा दिया था।
  • जबकि दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट का दर्जा प्राप्त करने वाली दूसरी टीम आयरलैंड को सात विकेट से हराया था।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.espncricinfo.com/story/_/id/27634603/rashid-khan-now-youngest-captain-win-test
https://gulfnews.com/sport/cricket/rashid-khan-becomes-youngest-ever-test-captain-1.1567673308336