रामकृष्ण ध्यान मंदिर

प्रश्नहाल ही में कहां पर देश का दूसरा सबसे बड़ा रामकृष्ण ध्यान मंदिर बनकर तैयार हुआ?
(a) बेलूर
(b) कानपुर
(c) औरंगाबाद
(d) नागपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में देश का दूसरा सबसे बड़ा रामकृष्ण ध्यान मंदिर औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में बनकर तैयार हुआ।
  • इसकी ऊंचाई 100 फीट है, जबकि गर्भगृह को 40 फीट की खुदाई कर बनाया गया है।
  • यहां चार वास्तु कला का संगम है।





  • इसमें रोमन, गॉथिक, राजूपत और इस्लाम वास्तु कला की विशेषताएं देखी जा सकेंगी।
  • ध्यातव्य है कि देश का सबसे बड़ा रामकृष्ण ध्यान मंदिर पश्चिम बंगाल के बेलूर में स्थित है।
  • उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद अजंता-एलोरा जैसे विश्व धरोहर के लिए प्रसिद्ध है।

[विवेक कुमार त्रिपाठी ]
संबंधित लिंक…
https://navbharattimes.indiatimes.com/viral-adda/life-hacks/indias-second-largest-ramakrishna-dhyan-mandir-built-in-aurangabad-15516/
https://www.jagran.com/news/national-country-second-largest-ramakrishna-dhyan-mandir-build-in-aurangabad-maharashtra-18635030.html