राफेल विमानों पर ‘BS’ चिह्नित करने का निर्णय

In ode to former IAF Chief BS Dhanoa, Rafale jets to have tail numbers with BS initials
प्रश्न-दिसंबर, 2019 में भारतीय वायु सेना ने किस वायु सेना प्रमुख के नाम पर 6 राफेल प्रशिक्षक विमानों पर टेल नंबर ‘RB’ चिह्नित करने का निर्णय किया?
(a) बीएस धनोआ
(b) आरकेएस भदौरिया
(c) एचएस अरोड़ा
(d) अरूप राहा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में भारतीय वायुसेना ने पूर्व प्रमुख एयर-चीफ मार्शल बीएस धनोआ के सम्मान में 30 राफेल लड़ाकू विमानों पर टेल नंबर ‘BS’ चिह्नित करने का निर्णय लिया।
  • 6 राफेल प्रशिक्षक विमानों पर टेल नंबर ‘RS’ चिह्नित किया जाएगा।
  • टेल नंबर ‘RS’ वर्तमान वायु सेना प्रमुख एयर-चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम पर आधारित है।
  • भदौरिया ने विमान खरीद का करार कराने में वार्ताकार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
  • भारतीय वायुसेना ने फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट (Dassault) एविएशन से 59 हजार करोड़ रुपये में 36 राफेल विमानों की खरीद हेतु करार किया था।
  • इन 36 विमानों में 6 प्रशिक्षक विमान और 30 लड़ाकू विमान शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 8 अक्टूबर, 2019 को फ्रांस में पहला विमान प्रदान किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/in-ode-to-former-iaf-chief-bs-dhanoa-rafale-jets-to-have-tail-numbers-with-bs-initials/articleshow/72428217.cms

https://www.livehindustan.com/national/story-rafale-jets-to-have-tail-numbers-with-bs-initials-in-ode-to-former-iaf-chief-bs-dhanoa-2890625.html