राज्यस्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

State Khadi and Village Industries Exhibition

प्रश्न-वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में खादी वस्त्रों की बिक्री पर पूर्व में लागू रिबेट की दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया गया?
(a) 12 प्रतिशत
(b) 14 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत
(d) 20 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बाल संग्रहालय लॉन (चारबाग), लखनऊ में आयोजित 15 दिवसीय राज्यस्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
  • इस प्रदर्शनी का आयोजन उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया गया।
  • इस प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य ‘एक जनपद एक उत्पाद’ की विचार-धारा को प्रोत्साहित करना है।
  • ज्ञातव्य है विगत सरकार द्वारा पूर्व में खादी वस्त्रों की बिक्री पर मात्र 10 प्रतिशत रिबेट की व्यवस्था निर्धारित की गई थी जो कि 2 अक्टूबर से 108 कार्य दिवसों हेतु मान्य थी।
  • वर्तमान सरकार द्वारा खादी वस्त्रों की बिक्री पर 10 प्रतिशत रिबेट की व्यवस्था को बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि 108 कार्य दिवसों के स्थान पर पूरे वर्ष भर लागू होगी।
  • जिसमें से 5 प्रतिशत सीधे कत्तिनों एवं बुनकरों को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इससे खादी का काम करने वाले पिछड़े व गरीब वर्ग को सीधे फायदा मिलेगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a69d8dd-d608-4680-a9b3-12700af72573.pdf