राज्यसभा चुनाव में नोटा विकल्प के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

Supreme Court refuses to stay NOTA for Gujarat Rajya Sabha elections

प्रश्न-हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनावों में नोटा का प्रावधान लागू करने संबंधी निर्वाचन आयोग की अधिसूचना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) असम
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनावों में नोटा का प्रावधान लागू करने संबंधी निर्वाचन आयोग की अधिसूचना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।
  • यह निर्णय जस्टिस दीपक मिश्रा और एएएम खानिवलकर की पीठ ने दिया।
  • ध्यातव्य है कि निर्वाचन आयोग ने 1 अगस्त, 2017 को गुजरात के राज्यसभा चुनावों में नोटा का प्रावधान लागू करने संबंधी अधिसूचना जारी की थी।
  • इस मामले से संदर्भित याचिका अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने दायर की थी।
  • दायर याचिका के अनुसार इस विकल्प के प्रयोग से जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 और चुनाव संचालन नियम, 1961 का उल्लंघन होता है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के बाद से निर्वाचन आयोग चुनावों में नोटा का प्रावधान मतदाताओं को उपलब्ध करा रहा है।
  • नोटा के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से राज्य चुनाव में नोटा का विकल्प उपलब्ध कराने पर विचार करने हेतु सलाह जारी की थी।
  • 8 अगस्त, 2017 को संपन्न गुजरात राज्यसभा चुनावों में अहमद पटेल (कांग्रेस), स्मृति ईरानी तथा अमित शाह (दोनों भाजपा) ने जीत दर्ज की।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Politics/6GfOL5m1ztNl480H8ZnjdN/Supreme-Court-refuses-to-stay-NOTA-for-Gujarat-Rajya-Sabha-e.html
http://indiatoday.intoday.in/story/supreme-court-gujarat-congress-election-commission-rajya-sabha-election/1/1017629.html
https://thewire.in/164295/sc-nota-gujarat-rajya-sabha/
https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_Rajya_Sabha_elections,_2017#Gujarat