राजस्थान पुलिस और एसबीआई में समझौता

Agreement between Rajasthan Police and SBI

प्रश्न-हाल ही में राजस्थान पुलिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच हुए समझौते के तहत पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत राजस्थान पुलिस के समस्त कर्मियों एवं अधिकारियों को कितनी राशि का मुफ्त जीवन बीमा कवर उपलब्ध होगा?
(a) 2 लाख रुपये
(b) 3 लाख रुपये
(c) 4 लाख रुपये
(d) 5 लाख रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जनवरी, 2018 को राजस्थान पुलिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बीच पुलिस सैलरी पैकेज हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया तथा एक-दूसरे को समझौता ज्ञापन दस्तावेज सौंपे गए।
  • पुलिस सैलरी पैकेज के तहत वेतन सैलरी एकाउंट एसबीआई बैंक में खुलवाने पर उन्हें कई प्रकार के बीमा कवर सुविधाएं एवं छूट देय होगी।
  • इस विशेष पैकेज के अंतर्गत राजस्थान पुलिस के समस्त कर्मियों एवं अधिकारियों को 3 लाख रुपये का मुफ्त जीवन बीमा कवर उपलब्ध होगा।
  • इसके तहत सामान्य मृत्यु की स्थिति में भी उसके नोमिनी को 3 लाख रुपये की राशि देय होगी।
  • कर्तव्य निर्वहन के दौरान, किसी मुठभ़़ेड अथवा ऑपरेशन के दौरान एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदत्त किया जाएगा।
  • कर्तव्य निर्वहन के दौरान एवं दुर्घटना में स्थायी रूप से निर्योगिता होने पर भी 30 लाख रुपये के बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • इस पैकेज के अंतर्गत पुलिस एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के कल्याण हेतु कई अन्य परिलाभ शामिल किए गए हैं जिनमें खुदरा ऋण की सुविधा, विशेषकर हाउसिंग लोन व अन्य अपने घरों की मरम्मत, नवीकरण, अतिरिक्त निर्माण आदि तथा कार और दुपहिया वाहन ऋण, शिक्षा ऋण तथा व्यक्तिगत ऋण आदि शामिल हैं।
  • राजस्थान पुलिसकर्मी राजस्थान में स्टेट बैंक के कॉरपोरेट वेतन पैकेज के तहत भारत में सबसे बड़े एटीएम नेटवर्क के उपयोग आदि सुविधाओं के साथ-साथ जीरो बैलेंस की सुविधा, व्यक्तिगत एवं कार लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज में 50 प्रतिशत एवं आवास लोन पर शत-प्रतिशत छूट देय होगी।

संबंधित लिंक
http://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/jaipur-news/news-rajasthan-police-and-sbi-to-mou-for-salary-package-news-hindi-1-283729-KKN.html
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/jaipur-rajasthan-police-salary-package-of-state-bank-of-india-1219578.html