राजस्थान डिजिफेस्ट-2018

Rajasthan Digifest

प्रश्न-25-27 जुलाई, 2018 के मध्य राजस्थान डिजिफेस्ट-2018 आयोजित किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) राजस्थान डिजिफेस्ट के पांचवें संस्करण ‘राजस्थान डिजिफेस्ट-बीकानेर’ का आयोजन बीकानेर में किया गया।
(b) इसका आयोजन सूचना, प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा किया गया।
(c) इसमें आईटी एग्जीबिशन को 4 अलग-अलग जोनों में बांटा गया था।
(d) इस एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) में रोबोट ‘बुधिया’ को भी प्रदर्शित किया गया।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25-27 जुलाई, 2018 के मध्य राजस्थान डिजिफेस्ट, 2018 के पांचवें संस्करण ‘राजस्थान डिजिफेस्ट-बीकानेर’ का आयोजन बीकानेर में किया गया।
  • इस आयोजन का उद्देश्य-डिजिटल राजस्थान की परिकल्पना को साकार करना और सूचना प्रौद्योगिकी में युवा प्रतिभाओं के नवाचारों को मंच प्रदान करना था।
  • इसका आयोजन सूचना, प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा किया गया।
  • इसमें आईटी एग्जीबिशन को पांच अलग-अलग जोनों में बांटा गया था।
  • पहले जोन में स्टार्टअप कंपनियों की स्टॉल, दूसरे में सरकारी विभागों की डिजिटल प्रदर्शनी, तीसरे में स्मार्ट विलेज, चौथे में स्मार्ट सिटी और पांचवें में डिजिटल मनोरंजन को प्रदर्शित किया गया।
  • इस एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) में रोबोट ‘बुधिया’ को भी प्रदर्शित किया गया।
  • यह रोबोट भामाशाह योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने के साथ ही सभी समस्याओं का हल निकालने में भी सक्षम है।

संबंधित लिंक…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.82949.html
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.82968.html
http://rajrmsa.nic.in/Public/Circular/13-07-2018-215942~Circular.pdf