राइट लिवलीहुड पुरस्कार-2015

Right Livelihood Award-2015

प्रश्न-राइट लिवलीहुड पुरस्कारों की स्थापना कब की गई?
(a) 1970
(b) 1980
(c) 1990
(d) 2000
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2015 को नोबेल का विकल्प कहे जाने वाले राइट लिवलीहुड पुरस्कारों की घोषणा की गई।
  • कनाडा की इनुइट और आर्कटिक कार्यकर्ता शेला वाट क्लौटियर (Sheila Watt Cloutier) को 2015 के राइट लिवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • श्रीमती वाट को आर्कटिक के इनुईट (Inuit) समूह की आजीवन सुरक्षा में संलग्न रहने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने बदलती जलवायु जैसी विषम परिस्थिति में भी इनुइट समुदाय की आजीविका और संस्कृति को बनाए रखने वाले अधिकारों की रक्षा की।
  • श्रीमती वाट के साथ-साथ यह पुरस्कार युगांडा के कार्यकर्ता काशा जैकलिन नाबागेसेरा (Kasha Jacquelline Nabagesera) व इटालियन डॉक्टर जीनो स्ट्राडा (Gino Strada) को भी प्रदान किया गया है।
  • काशा जैकलिन नाबागेसेरा को महिला समलैंगिक, पुरुष समलैंगिक उभयलिंगी, पारलैंगिक (किन्नर) व अंतर यौन संबंध (LGBTI) समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।
  • डॉ.जीनो स्ट्राडा को यह पुरस्कार आपातकालीन मेडिकल चैरिटी की स्थापना के लिए प्रदान किया गया है। यह मेडिकल चैरिटी युद्ध पीड़ितों के पुनर्वास में सहायता करती है।
  • मार्शल आइलैंड्स के विदेश मंत्री टोनी डे ब्रुम व आइलैंड की समस्त जनता को राइट लिवलीहुड मानद पुरस्कार (Honorarey Award) से सम्मानित किया गया।
  • टोनी डे ब्रुम को यह पुरस्कार नौ परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध में मुकदमा दायर के लिए प्रदान किया।
  • इसमें उन्होंने इन परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों पर परमाणु अप्रसार संधि व अतंर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण संधि के नियमों के अनुसार कार्य न करने का आरोप लगाया।
  • राइट लिवलीहुड पुरस्कारों की स्थापना 1980 में उन लोगों के सम्मान और सहयोग के लिए की गई थी जो हमारे समक्ष वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने का व्यावहारिक व अनुकरणीय समाधान पेश करें।
  • इस वार्षिक पुरस्कार के अंतर्गत 3 मिलियन स्वीडिश क्रोनर की राशि 3 विजेताओं के मध्य बांट दिया जायेगा।
  • लेकिन राइट लिवलीहुड मानद (Honorey) पुरस्कार प्राप्तकर्ता को पुरस्कार राशि में शामिल नहीं किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि इनुइट (Inuit) कनाडा, ग्रीनलैंड व अलास्का के आर्कटिक क्षेत्र में रहने वाले समान संस्कृति व स्वदेशी लोगों का समूह है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.rightlivelihood.org/fileadmin/Files/PDF/Press_releases/2015/English/20151001_Press_Release_Announcement_EN.pdf
http://www.rightlivelihood.org/press-room.html
http://www.rightlivelihood.org/laureates.html?&no_cache=1
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/right-livelihood-award-for-inuit-activist/article7713955.ece