राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड, 2019

2019 Right Livelihood Award Laureates Announced
प्रश्न-25 सितंबर, 2019 को ‘द राइट लाइवलीहुड फाउंडेशन’ द्वारा वर्ष 2019 का राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड किसे दिए जाने की घोषणा की गई?
(a) अमिनतोऊ हैदर
(b) गुओ जियानमेई
(c) ग्रेटा थनबर्ग
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 25 सितंबर, 2019 को ‘द राइट लाइवलीहुड फाउंडेशन’ द्वारा वर्ष 2019 के ‘राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड’ (Right Livelihood Award) की घोषणा की गई।
  • यह पुरस्कार जिसे ‘वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार’ के नाम से जाना जाता है, इस वर्ष अपनी 40वीं वर्षगांठ मना रहा है।
  • इस वर्ष 4 व्यक्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है; जो इस प्रकार है-

(i)   स्वीडन की प्रसिद्ध जलवायु कार्यकत्री ग्रेटा थनबर्ग को।

  • उन्हें यह पुरस्कार जलवायु परिवर्तन पर पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित करने और तत्काल कदम उठाने की मांग को लेकर लोगों को प्रेरित करने के लिए दिया जाएगा।

(ii)  पश्चिमी सहारा क्षेत्र में लोगों के अधिकार के लिए काम करने वाली मोरक्को की अमिनतोउ हैदर को।

(iii) चीन में महिलाओं के अधिकार के लिए काम करने वाली वकील गुओ जियानमेई को।

(iv) ब्राजील में अमेजन के जंगलों को बचाने के लिए उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली डवी कोपेनावा तथा हतुकरा यानोमामी एसोसिएशन (ब्राजील) को। 

  • इस पुरस्कार के तहत विजेता को 1 मिलियन स्वीडिश मुद्रा (94,000 यूरो) की राशि प्रदान की जाती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rightlivelihoodaward.org/media/2019-right-livelihood-award-laureates-announced/

https://www.dw.com/en/right-livelihood-award-2019-lauds-practical-visionaries/a-50554572