इन्दौर की जे.एन.पी.टी. से जोड़ने हेतु अंशदान स्वीकृत

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश के किस शहर को जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह ट्रस्ट से जोड़ने के लिए इक्विटी अंशदान को स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) भोपाल
(b) सागर
(c) रीवा
(d) इन्दौर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 25 सितंबर, 2019 को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में अनेक निर्णय लिए गए।
  • इस बैठक में रेल मार्ग से इंदौर को जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह ट्रस्ट से जोड़ने हेतु इंदौर (महू) से मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना के क्रियान्वयन हेतु इक्विटी अंशदान की मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस परियोजना की कुल आकलित लागत राशि 8931 करोड़ रुपये है।
  • कुल लागत के अनुरूप चार वर्षों की अवधि में मध्य प्रदेश सरकार 408.64 करोड़ रुपये (कुल इक्विटी 15 प्रतिशत) की राशि अंशदान के रूप में प्रदान करेगी।
  • इस राशि में से प्रथम किश्त के रूप में वर्ष 2019-20 में 36.89 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।
  • इस परियोजना के क्रियान्वयन के पश्चात इंदौर से इस बंदरगाह ट्रस्ट की दूरी में 150 किमी. की कमी आएगी।
  • मंत्रिमंडल की बैठक अंतरराष्ट्रीय निवेश के आयाम खोलने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश आईटी, आईटीएस एवं ईएसडीएम निवेश प्रोत्साहन नीति एवं योजना 2016 में संशोधन कर प्रदेश में डाटा सेंटर स्थापित करने हेतु शासकीय भूमि के मूल्य में छूट संबंधी प्रावधान को इस योजना में जोड़ा गया।
  • इस संशोधन के पश्चात अब 10 करोड़ रुपये के न्यूनतम प्रस्तावित निवेश वाला डाटा सेंटर भी इस नीति के तहत लाभ का पात्र होगा।
  • प्रदेश में शासकीय भूमि पर डेटा सेंटर स्थापित करने की इच्छुक इकाइयां को भूमि मूल्य पर 75 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
  • इससे डाटा लोकलाईजेशन के अंतर्गत होने वाले निवेश को प्रदेश में आकर्षित करने में सहायता प्राप्त होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=190925S1&CatId=103