आईएमएफ की नई प्रबंध निदेशक

IMF Executive Board Selects Kristalina Georgieva as Managing Director
प्रश्न-25 सितंबर, 2019 को कौन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की नई प्रबंध निदेशक नियुक्त हुई?
(a) हैरिस पॉवेल
(b) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
(c) क्रिस्टीन लेगॉर्ड
(d) नैंसी पॉवेल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 25 सितंबर, 2019 को बुल्गारिया की अर्थशास्त्री एवं विश्व बैंक समूह की सीईओ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की नई प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त हुई।
  • इस पद पर वह क्रिस्टीन लेगॉर्ड का स्थान लेंगी, जिन्होंने यूरोपीय केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • इस पद पर उनके 5 वर्षों का कार्यकाल 1 अक्टूबर, 2019 से प्रारंभ होगा।
  • वह जनवरी, 2017 से विश्व बैंक समूह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।
  • IMF के बारे में
  • स्थापना – 27 दिसंबर, 1945
  • मुख्यालय – वाशिंगटन डी.सी.।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.imf.org/en/News/Articles/2019/09/25/pr19351-imf-executive-board-selects-kristalina-georgieva-as-managing-director