प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन

Government reconstitutes Economic Advisory Council to the Prime Minister
प्रश्न-25 सितंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया। इस पुनर्गठित परिषद के अध्यक्ष होंगे-
(a) रतन पी. वटल
(b) डॉ. बिवेक देबरॉय
(c) डॉ. अशिमा गोयल
(d) डॉ. राजीव कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 25 सितंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने दो वर्षों के लिए प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का पुनर्गठन किया।
  • यह 26 सितंबर, 2019 से प्रभावी है।
  • डॉ. बिवेक देबरॉय इस पुनर्गठित परिषद के अध्यक्ष हैं।
  • ईएसी-पीएम में पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा दो अंशकालिक सदस्य बनाए गए हैं।
  • डॉ. अशिमा गोयल परिषद की अंशकालिक सदय बनी रहेंगी।
  • जबकि डॉ. साज्जिद चिनॉय परिषद के नए अंशकालिक सदस्य बनाए गए हैं।
  • रतन पी. वटल परिषद के सदस्य सचिव बने रहेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि ईएसी. पीएम स्वतंत्र निकाय है जो सरकार विशेष रूप से प्रधानमंत्री को आर्थिक और अन्य मुद्दों पर सलाह देती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193400