रश्मि रोबोट

प्रश्न-हांगकांग की कंपनी द्वारा विकसित मानव सदृश्य रोबोट ‘सोफिया’ पर आधारित भारतीय संस्करण रोबोट का नाम क्या है?
(a) सीता
(b) रश्मि
(c) सुलेखा
(d) सविता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2018 में रांची जिले के रंजीत श्रीवास्तव ने मानव सदृश्य रोबोट ‘रश्मि’ विकसित किया।
  • यह हांगकांग की कंपनी द्वारा विकसित मानव सदृश्य रोबोट ‘सोफिया’ का भारतीय संस्करण है।
  • रश्मि रोबोट को भाषाई व्याख्या (Linguistic Interpretation), कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence), दृश्य डाटा (Visual Data) तथा चेहरे की पहचान प्रणाली (Facial Recognition System) का प्रयोग कर विकसित किया गया है।
  • यह रोबोट अंग्रेजी भाषा के साथ हिंदी, भोजपुरी तथा मराठी भाषा बोलने में सक्षम है।
  • वर्ष 2015 में हांगकांग की कंपनी हैनसन रोबोटिक्स ने ‘सोफिया’ को विकसित किया था।
  • अक्टूबर, 2017 में सऊदी अरब ने महिला के तौर पर ‘सोफिया’ को नागरिकता प्रदान की थी।
  • सोफिया पहली रोबोट है, जिसे सउदी अरब देश की नागरिकता प्राप्त है।
  • नवंबर, 2017 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा सोफिया को पहला नवोन्मेष चैंपियन (Innovation Champion) नियुक्त किया गया।

संबंधित लिंक…
https://www.hindustantimes.com/india-news/ranchi-man-develops-humanoid-robot-rashmi-an-indian-version-of-sophia/story-4O6D2mkMeb3tKORqNT820I.html