कजाख्स्तान द्वारा परमाणु परीक्षणों के खिलाफ सम्मेलन का आयोजन

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें-
1. संयुक्त राष्ट्र ने 29 अगस्त को परमाणु परीक्षणों के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में चिह्नित किया है।
2. परमाणु परीक्षणों के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर वर्ष 2018 में कजाख्स्तान में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
3. इस सम्मेलन का विषय ‘अतीत को याद रखना और भविष्य का निर्माण’ है।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सत्य है/हैं-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1, 2, 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2018 को परमाणु परीक्षणों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कजाख्स्तान की राजधानी ‘अस्ताना’ में विश्व शांति के लिए परमाणु निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार की भूमिका पर केंद्रित एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • व्यापक परमाणु परीक्षण – प्रतिबंध संधि संगठन (CTBTO) के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
  • इस सम्मेलन का विषय ‘अतीत को याद रखना और भविष्य का निर्माण’ है।
  • ध्यातव्य है कि कजाख्स्तान ने सोवियत युगीन समस्त परमाणु हथियारों को त्याग दिया है।
  • कजाख्स्तान व्यापक परमाणु परीक्षण – प्रतिबंध संधि संगठन (CTBTO) का सदस्य है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1996 में व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT) को मंजूरी दी गई थी।
  • वर्तमान में 183 राष्ट्रों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • ध्यातव्य है कि अमेरिका, चीन, भारत, पाकिस्तान, मिस्र, इजराइल, ईरान एवं उ. कोरिया इसमें शामिल नहीं हुए हैं।

लेखक – राजन शुक्ला

संबंधित लिंक…
https://www.ctbto.org/press-centre/highlights/2018/international-day-against-nuclear-tests-2018/?textonly=1.
http://www.un.org/en/events/againstnucleartestsday/