एनएमसीजी द्वारा गंगा नदी एवं इसके तटों की सफाई हेतु परियोजनाओं को मंजूरी दी गई

प्रश्न-हाल ही में एनएमसीजी ने गंगा नदी एवं इसके तटों की सफाई हेतु 150 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर कीं। इस परियोजना में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है?
(a) झारखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2018 को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा (NMCG) की कार्यसमिति की 5वीं बैठक नई दिल्ली में हुई।
  • इस बैठक में कार्यसमिति ने ‘नमामि गंगा कार्यक्रम’ के तहत उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल राज्यों के लिए 150 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर कीं।
  • इन परियोजनाओं में छोटी नदियों, नहरों और नालों के मुख्य नदी में गिरने से पहले रोकने एवं मोड़ने का काम भी शामिल है।
  • इन्हें सीवेज परिशोधन इकाइयों की तरफ मोड़ा जाएगा ताकि मुख्य नदी में गिरने वाला पानी पूरी तरह से स्वच्छ और गंदगी से मुक्त हो।
  • परियोजनाओं में सीवेज सफाई इकाइयां और घाटों का विकास भी शामिल है।
  • इसके अलावा कार्यसमिति ने इनटैक (INTACH) के जरिए गौमुख से गंगासागर तक गंगा नदी के किनारे स्थित स्थलों की सांस्कृतिक विरासत का लेखा-जोखा तैयार करने के काम को भी मंजूरी दी है।
  • प्रस्ताव के तहत गंगा नदी की भूमिका, जो कि भारत की आत्मा में एक सांस्कृतिक धारा के रूप में अंतर्निहित है, से जुड़े सांस्कृतिक कथनों को दर्शाना है जिसमें पर्वों और वार्षिक पंचांग का विकास करने जैसे कार्य भी शामिल हैं।
  • इसमें पुरातत्व सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संबंधी विरासतें शामिल होंगी।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1544205
http://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1544362