भारत की राष्ट्रीय आरईडीडी+रणनीति जारी

प्रश्न-हाल ही में किसने भारत की राष्ट्रीय आरईडीडी+रणनीति जारी की?
(a) सुरेश प्रभु
(b) नितिन गडकरी
(c) डॉ. हर्षवर्धन
(d) सुमित्रा महाजन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2018 को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारत की राष्ट्रीय आरईडीडी + रणनीति (National REDD + Strategy) जारी की।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय आरईडीडी + रणनीति पेरिस समझौते के लिए भारत की प्रतिबद्धता को हासिल करने का एक माध्यम भी है।
  • यह देश की एनडीसी (राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान) प्रतिबद्धताएं पूरी करने में मदद करेगा और जंगल पर आश्रित लोगों की आजीविका में भी योगदान करेगा।
  • आरईडीडी + का मतलब ‘वन कटाई एवं वन ह्रास से उत्सर्जन में कमी’ (REDD- Reducing Emissions From Deforestation and forest Degradation). वन कॉर्बन स्टॉक का संरक्षण, जंगलों का सतत प्रबंधन और विकासशील देशों में वन कार्बन स्टॉक में वृद्धि है।
  • आरईडीडी+रणनीति का उद्देश्य वन संरक्षण के काम को तेज करते हुए जलवायु परिवर्तन में कमी को हासिल करना है।
  • इससे वन कटाई एवं वन ह्रास के वाहकों को नियंत्रित करने, वन कार्बन स्टॉक बढ़ाने के लिए रोडमैप विकसित करने और आरईडीडी+ कार्यों के जरिए वनों के प्रबंधन को बनाने में मदद मिलेगी।
  • भारत ने राष्ट्रीय आरईडीडी + रणनीति यूएनएफसीसी (UNFCC) के फैसलों के अनुरूप तैयार की है।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1544484