रवींद्रनाथ टैगोर मेमोरियल ऑडिटोरियम

प्रश्न-अक्टूबर, 2018 को किस देश में रवींद्रनाथ टैगोर मेमोरियल ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया?
(a) मालदीव
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को श्रीलंका में रवींद्रनाथ टैगोर मेमोरियल ऑडिटोरियम (सभागार) को श्रीलंका की जनता को समर्पित किया गया।
  • इस ऑडिटोरियम का निर्माण भारतीय अनुदान (30 करोड़ श्रीलंकाई रुपये) के द्वारा किया गया।
  • भारतीय उच्चायुक्त तरंजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) एवं दक्षिणी प्रांत में स्थित रहाना विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया।
  • विश्वविद्यालय के उप कुलपति ने संयुक्त रूप से इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया।
  • प्रसिद्ध श्रीलंकाई वास्तुकार जियोफ्रे बावा ने ‘उष्णकटिबंधीय आधुनिकतावाद’ (Tropical Modernism) दर्शन के अनुरूप इस ऑडिटोरियम का डिजाइन किया है।

लेखक-अनुज कुमार तिवारी

संबंधित लिंक
https://www.hcicolombo.org/pdf/Construction%20of%20Rabindra%20nath%20Tagore%20Memorial%20Auditorium%20(1)%20(5).pdf
http://www.ddinews.gov.in/international/rabindranath-tagore-memorial-auditorium-dedicated-people-sri-lanka