रवांडा

Rwanda Gets First International Cricket Stadium

प्रश्न-रवांडा क्रिकेट स्टेडियम फाउंडेशन की स्थापना किसने की थी?
(a) एल्बी मोर्केल्स
(b) जेनिफर किंग
(c) एल्बी शेल
(d) क्रिश्चियन मार्टिन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 अक्टूबर, 2017 को रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे (Paul Kagame) द्वारा देश में नवनिर्मित पहले क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया गया।
  • गहांगा (Gahanga) क्रिकेट स्टेडियम रवांडा की राजधानी किगाली में स्थित है।
  • इसका निर्माण 4.5 हेक्टेयर क्षेत्र में किया गया है।
  • इसकी निर्माण लागत राशि 1.3 मिलियन डॉलर (1.1 मिलियन यूरो) है।
  • यह राशि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों द्वारा मुहैया कराई गई है।
  • ज्ञातव्य है कि रवांडा क्रिकेट स्टेडियम फाउंडेशन की स्थापना एल्बी शेल ने की थी।
  • रवांडा के राष्ट्रीय क्रिकेट संघ के अनुमान के अनुसार इस स्टेडियम में वर्तमान में लगभग 4000 लोग क्रिकेट खेल सकते हैं।
  • नया स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया है, जो पूर्वी अफ्रीका में अपनी टेस्ट का एक अलग स्टेडियम है।
  • रवांडा के राष्ट्रीय टीम के कप्तान एरिक डुसिंगीजिमाना ने विगत वर्ष स्टेडियम के लिए धन जुटाने के उद्देश्य हेतु नेट्स पर लगातार 51 घंटे बल्लेबाजी करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

संबंधित लिंक
http://www.news18.com/cricketnext/news/rwanda-gets-first-international-cricket-stadium-1560299.html
http://www.dailymail.co.uk/wires/afp/article-5027347/Rwanda-gets-cricket-stadium.html