एथेनॉल के संशोधित मूल्य को मंजूरी

Cabinet approves revised price of ethanol

प्रश्न-आगामी चीनी सीजन 2017-18 हेतु एथेनॉल की संशोधित कीमत ईबीपी (एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) के तहत कितना निर्धारित की गई है?
(a) 52.5 रुपये प्रति लीटर
(b) 49.50 रुपये प्रति लीटर
(c) 48.50 रुपये प्रति लीटर
(d) 40.85 रुपये प्रति लीटर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों को आपूर्ति हेतु एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (EBP-Ethanol Blended Petrol) कार्यक्रम के अंतर्गत एथेनॉल के मूल्य में संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • एथेनॉल की संशोधित कीमत ईबीपी के तहत 40.85 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गई है और यह आगामी चीनी सीजन 2017-18 के लिए लागू होगी।
  • इसके अतिरिक्त जीएसटी और परिवहन शुल्क भी देय होगा।
  • संशोधित मूल्य 1 दिसंबर, 2017 से 30 नवंबर, 2018 तक एथेनॉल आपूर्ति अवधि के दौरान लागू रहेगा।
  • इस मंजूरी से एथेनॉल आपूर्ति हेतु लाभप्रद मूल्य और कीमतों में स्थामित्व प्रदान करने की सरकार की नीति को जारी रखने में मदद मिलेगी।
  • इससे कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता में कमी, विदेशी मुद्रा की बचत के साथ ही पर्यावरण को होने वाली हानि में कमी आएगी।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2003 में केंद्र सरकार द्वारा एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम शुरू किया गया था।
  • यह कार्यक्रम अधिसूचित 21 राज्यों और 4 संघ शासित प्रदेशों में लागू किया गया है।
  • एथेनॉल की आपूर्ति बढ़ाने हेतु सरकार ने दिसंबर, 2014 में ईबीपी कार्यक्रम के तहत एथेनॉल के मूल्य को प्रशासित करने का निर्णय किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173135