उत्तर कोरिया

Trump declares North Korea 'sponsor of terror'

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश घोषित किया?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश घोषित किया।
  • व्हाइट हाउस में इसी दिन हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी घोषणा की गई।
  • इस कदम से ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के संदर्भ में और अधिक प्रतिबंध लगा पाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2008 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची से हटा दिया था।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-us-canada-42058686
https://www.usatoday.com/story/news/politics/2017/11/20/trump-declares-north-korea-state-sponsor-terrorism/880989001/