पनडुब्बी ‘एआरएसैन जुआन’

ARA San Juan

प्रश्न-हाल ही में पनडुब्बी ‘एआरए सैन जुआन’ अटलांटिक तट से लापता हो गई। यह किस देश से संबंधित है?
(a) ब्राजील
(b) कोलम्बिया
(c) अर्जेंटीना
(d) चिली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में अर्जेंटीना नौसेना की पनडुब्बी ‘एआरए सैन जुआन’ अटलांटिक तट से लापता हो गई।
  • यह पनडुब्बी ब्यूनस आयर्स से प्यूर्टो मैड्रिन में अर्जेंटीना के विशेष आर्थिक क्षेत्र में सर्वेक्षण मिशन पर रवाना हुआ था।
  • 19 नवंबर, 2017 को अमेरिकी दक्षिणी कमान ने दूसरा विमान तलाशी अभियान में मदद के लिए भेजा।
  • इससे पूर्व दक्षिण कमान नासा से जुड़ा पी-3 सर्विलांस विमान भी भेज चुका है।

संबंधित लिंक
http://edition.cnn.com/2017/11/22/americas/argentina-missing-submarine/index.html
http://www.bbc.com/news/world-latin-america-42055676
http://www.chinacelacforum.org/eng/zgtlmjlbgjgx_1/t1512243.htm
https://www.theguardian.com/world/2017/nov/17/argentinas-navy-searches-for-missing-submarine-with-at-least-40-on-board