रमेश चंद

प्रश्न-4 मार्च, 2019 को भारत ने रमेश चंद को संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन के महानिदेशक पद के लिए नामित किया। वह हैं-
(a) सदस्य, 15 वां वित्त आयोग
(b) सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(c) सदस्य, नीति आयोग
(d) सदस्य, राष्ट्रीय कृषक आयोग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 मार्च, 2019 को भारत ने नीति आयोग के सदस्य एवं प्रसिद्ध कृषि अर्थशास्त्री रमेश चंद को संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) के महानिदेशक पद के लिए नामित किया।
  • भारत के अलावा, कैमरून, चीन, फ्रांस और जॉर्जिया की सरकारों ने अपने उम्मीदवारों को नामित किए हैं।
  • नए महानिदेशक का चयन 22-29 जून, 2019 के मध्य रोम (इटली) में होने वाले एफएओ के सम्मेलन के 41 वें सत्र में किया जाएगा।
  • एफएओ के अगले महानिदेशक को 1 अगस्त, 2019 से 31 जुलाई, 2023 अर्थात 4 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि एफएओ की स्थापना वर्ष 1945 में हुई थीं।
  • इसका मुख्यालय रोम (इटली) में है।
  • वर्तमान में ब्राजील के जोस ग्राजियानो दा सिल्वा एफएओ के महानिदेशक है।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fao.org/news/story/en/item/1183644/icode/
https://www.business-standard.com/article/current-affairs/india-s-ramesh-chand-nominated-for-un-s-food-and-agriculture-post-119020900804_1.html