रणजी ट्रॉफी, 2015-16

प्रश्न-रणजी ट्रॉफी, 2015-16 का खिताब किसने जीता है?
(a)मुंबई
(b)कर्नाटक
(c)सौराष्ट्र
(d)महाराष्ट्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • रणजी ट्रॉफी (प्रायोजक कारण से-Paytm रणजी ट्राफी) प्रतियोगिता के 82वें संस्करण के पांच-दिवसीय फाइनल मैच का आयोजन 24-28 फरवरी, 2016 के मध्य पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किया गया।
  • 26 फरवरी को संपन्न फाइनल मैच में मुंबई ने सौराष्ट्र को एक पारी व 21 रन से पराजित कर 41वीं बार ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।
  • फाइनल मैच का अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा-

सौराष्ट-पहली पारी-235 रन
मुंबई-पहली पारी-371 रन
सौराष्ट्र-दूसरी पारी-115 रन

  • मुंबई के लिए पहली पारी सहित फाइनल मैच में सर्वाधिक 117 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया   गया।
  • मुंबई के कप्तान आदित्य तारे एवं सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह थे।
  • रणजी ट्रॉफी सत्र 2015-16 में सर्वाधिक रन (1321) मुंबई के श्रेयस अय्यर ने बनाए तथा झारखंड के शहबाज नदीम को सर्वाधिक विकेट (51) प्राप्त हुए
  • उल्लेखनीय है कि (रणजी ट्रॉफी में) श्रेयस अय्यर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये, इससे पूर्व वर्ष 1999-2000 में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने सर्वाधिक 1415 रन बनाया था।
  • इस सत्र में सर्वाधिक 28 छक्के भी श्रेयस अय्यर ने ही लगाये हैं।
  • ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश ने मात्र एक बार 2005-06 में मो. कैफ की कप्तानी में बंगाल को पराजित कर रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.bcci.tv/ranji-trophy-2015-16/overview
http://www.bcci.tv/ranji-trophy-2015-16/results
http://www.bcci.tv/ranji-trophy-2015-16/news/2016/domestic-updates/13125/ruthless-mumbai-lift-41st-ranji-trophy-title
http://www.espncricinfo.com/ranji-trophy-2015-16/content/story/976785.html