रक्षा मंत्रालय द्वारा 5500 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर

India to achieve USD 26 Billion Defence Industry by 2025
प्रश्न-भारत डाइनोमिक लिमि. का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) मुंबई (महाराष्ट्र)
(b) चेन्नई (तमिलनाडु)
(c) बंगलुरू (कर्नाटक)
(d) हैदराबाद (तेलंगाना)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 18 सितंबर, 2019 को मेक इन इंडिया सत्र के दौरान सात अतिरिक्त स्वदेशी आकाश (सतह से हवा में मार करने वाली) प्रक्षेपास्त्र प्रणाली हेतु रक्षा-मंत्रालय एवं भारतीय उद्योगों के मध्य रुपये 5500 करोड़ के अनुबंध-पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है।
  • रक्षा मंत्रालय द्वारा यह अनुबंध भारत के सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बंगलुरू) एवं भारत डाइनोमिक लि. (हैदराबाद, तेलंगाना) के मध्य किया गया है।
  • भारतीय कंपनियों से किए जाने वाले प्रमुख सौदों में पिनाक राकेट लांचर, लाइट काम्बैट एयरक्राफ्ट, एम के-1 ए लाइट काम्बैट हेलीकॉप्टर एवं तोपखाने की तोप शामिल हैं तथा अगले एक वर्ष में 7000-8000 करोड़ रुपये के सौदों पर हस्ताक्षर होना है।
  • इस वर्ष रक्षा बजट 81,000 करोड़ रुपये का था जबकि प्रतिबद्ध देनदारियां रुपये एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हैं।
  • सरकार का लक्ष्य वर्ष 2032 तक 10 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है और इस विकास में योगदान देने के लिए प्रमुख क्षेत्रों में से रक्षा क्षेत्र भी एक है।
  • वर्ष 2025 तक एयरोस्पेस और रक्षा वस्तुओं तथा सेवाओं में $26 बिलियन का टर्नओवर हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें $10 बिलियन का अतिरिक्त निवेश शामिल है और लगभग 2-3 मिलियन लोगों के लिए रोजगार का सृजन हुआ है।
  • वर्ष 2018-19 में 10745 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात हुआ है, जो वर्ष 2016-17 के निर्यात का लगभग 7 गुना है और वर्ष 2024 तक रक्षा निर्यात हेतु $5 बिलियन का लक्ष्य रखा गया है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193256

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1585424

https://www.business-standard.com/article/news-cm/india-to-achieve-us-26-billion-defence-industry-by-2025-defence-minister-119091800197_1.html

https://www.manufacturingtodayindia.com/sectors/5013-india-to-achieve-us-26-billion-defence-industry-by-2025-defence-minister

https://www.aninews.in/news/national/general-news/india-to-have-usd-26-billion-defence-industry-by-2025-rajnath20190917234040/