पुस्तक-हिमालयन ओडिशी

book himalayan Himalayan Odyssey venkaiah naidu
प्रश्न-‘हिमालयन ओडिशी’ के लेखक कौन हैं?
(a) राजेंद्र गोयल
(b) वीरेंद्र कुमार
(c) डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
(d) सुभाष चंद्रा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 19 सितंबर, 2019 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में पुस्तक ‘हिमालयन ओडिशी’ का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक के लेखक वीरेंद्र कुमार हैं।
  • यह पुस्तक पुरस्कृत मलयाली पुस्तक ‘हैमावताभूविल’ का अंग्रेजी संस्करण है।
  • पुस्तक ‘हैमावताभूविल’ वर्ष 2007 में प्रकाशित की गई थी।
  • लेखक वीरेंद्र कुमार मौजूदा समय में राज्य सभा सदस्य हैं और वह मातृभूमि मुद्रण और प्रकाशन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं।
  • इस पुस्तक में संवेदनशील वातावरण, आकस्मिक जल संकट पर बांधों की आपदा क्षमता और अपशिष्ट निपटान के विषय में उल्लेख किया गया है।
  • मलयाली भाषा में लिखित पुस्तक ‘हैमावताभूविल’ को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं जिसमें, भारतीय साहित्य अकादमी और मूर्तिदेवी पुरस्कार शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1585613

http://dailyworld.in/venkaiah-naidu-releases-himalayan-odyssey-book/venkaiah-naidu-releases-himalayan-odyssey-book/

https://vicepresidentofindia.nic.in/book-releases